June 22, 2025

Breaking News :
कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र में मिसाल बनी मानवता: “राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र” की सफल सर्जरी, डॉ. हिमांशु ने लौटाई जिंदगी गरीब पंडो जनजाति के मरीज को मिला नया जीवन, परिवार ने जताया भावुक आभारबांगों थाना में खूनी खेल: नरेन्द्र सिंह परिहार हत्याकांड में करन गिरी को उम्रकैद, अदालत ने कहा- ‘सुनियोजित हत्या, झूठे बहाने फेंकने की कोशिशें नाकाम’पोड़ी उपरोड़ा:डंगनिया हरदीपारा से 40 वर्षीय व्यक्ति लापता, पुलिस कर रही तलाशरायपुर:विवेक शर्मा सहित 59 निरीक्षक बने DSP, लिस्ट जारी–तानाखार जमीन घोटाला: सरकारी ज़मीन का अवैध सौदा प्रदर्शित, कलेक्टर अजित वसंत ने लिया त्वरित संज्ञान..! मचा हड़कंप, दोषी अफसरों की उलटी गिनती शुरू…!तानाखार जमीन विवाद:स्टोर रूम में रखे सामानों की चोरी..! जमीन पर जबरन जुताई.! प्रशासन मुकर्शक, तौकिर अहमद ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार..डॉ. हिमांशु खुटिया की एक और बड़ी सफल सर्जरी,,मरीज के पैर का किया सफल बोन ट्रांसपोर्ट (BONE TRANSPLANT)..वन विभाग की लापरवाही से गई एक और जान! ग्राम बनिया में हाथियों का तांडव – घंटों बाद भी नहीं पहुंचे अफसर, मचा बवाल,तानाखार जमीन मामला:बाउंड्रीवाल तोड़ने वालो विरुद्ध एफआईआर दर्ज…आखिर क्या है पूरा मामला..?CG KORBA:तानाखार जमीन घोटाला: शासकीय भूमि पर भूमाफिया को लाभ, पटवारी से लेकर एसडीएम तक की संलिप्तता संदेहास्पद…!

CBSE Result 2025: निखिल सोनी ने किया छुरी का नाम रोशन,12 वीं कक्षा में हासिल किए 91.40% अंक, मिल रही ढेरो शुभकामनाएं..

कोरबा/कटघोरा : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। लंबे समय से प्रतीक्षित इस परिणाम से लाखों छात्रों को बड़ी राहत मिली है। बोर्ड ने 12वीं के परिणाम जारी करने के कुछ ही समय बाद 10वीं के परिणाम भी सार्वजनिक कर दिए। इस वर्ष कुल 23,85,079 विद्यार्थियों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 23,71,939 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी और 22,21,636 छात्र सफल हुए। इस तरह कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.66% रहा, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 0.66% अधिक है। यह परिणाम बोर्ड की पारदर्शी और सुदृढ़ परीक्षा प्रणाली को दर्शाता है।

कोरबा जिले में रहा शानदार प्रदर्शन, छुरी के निखिल कुमार सोनी ने लहराया परचम

कोरबा जिले में सीबीएसई बोर्ड का परिणाम इस वर्ष भी अत्यंत सराहनीय रहा। छुरी के होनहार छात्र निखिल कुमार सोनी ने 12 वीं कक्षा में 91.40% अंक प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया है।ये कॉमर्स लेकर पढ़ाई कर रहे हैं और डीपीएस एनटीपीसी विद्यालय में अध्ययनरत हैं ।निखिल सोनी छुरी के प्रतिष्ठित व्यवसायी अरविंद सोनी के पुत्र हैं।इनकी माता का नाम सीमा सोनी है।

निखिल सोनी की इस शानदार उपलब्धि से न सिर्फ उनके परिवार में खुशी की लहर है, बल्कि पूरे नगर में हर्ष का माहौल है।निखिल सोनी ने स्कूल में ही नही बल्कि पूरे जिले में टॉप किया है। नगरवासियों द्वारा निखिल को लगातार बधाइयां और शुभकामनाएं दी जा रही हैं। शुरू से ही मेधावी रहे निखिल ने पूर्व कक्षाओं में भी श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। उनकी इस सफलता ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि निरंतर मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।इनकी इस उपलब्धि के पीछे इनके पिता अरविंद सोनी व इनकी माता सीमा सोनी की भूमिका भी सराहनीय है जिनके अथक प्रयासों से निखिल आज इस मुकाम तक पहुँचा है।

Share.

Leave A Reply